राज्य

बिहार में हो रही झमाझम बारिश, दिल्ली में 15 तक नहीं बरसेंगे बादल

नई दिल्ली: बिहार से लेकर यूपी और देश के अन्य राज्य में बारिश का मौसम है। बिहार में लागतार बारिश हो रही है, वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो देश में वर्तमान में अगले पांच दिन तक कम बारिश की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि हालांकि, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी।

इसने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान), मध्य भारत और महाराष्ट्र एवं गुजरात सहित प्रायद्वीपीय भारत (तमिलनाडु और केरल के बाहर) अधिकतर हिस्सों में 15 अगस्त तक हल्की बारिश की काफी संभावना है। आईएमडी ने कहा कि प्रायद्वीपीय भारत में 16 अगस्त से वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी। अगले पांच दिनों में तमिलनाडु और केरल में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु में 11 से 14 अगस्त तथा केरल में 11 से 12 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

इसने कहा,‘देश भर में मॉनसून में मौजूदा कमजोरी के अगले पांच दिनों (11 से 15 अगस्त) तक बने रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी।’वहीं, दिल्ली को लेकर कहा गया है कि राजधानी में 15 अगस्त तक बारिश की संभावना नहीं है।

Related Articles

Back to top button