लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छात्रसंघ चुनावों के नामांकन को लेकर छात्रनेताओं में हुए विवाद से शनिवार को साम्प्रदायिक हिंसा हो गई। हिंसा में सभासद के पति सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से सभासद के पति व दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिले में हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिंकदराबाद में स्थित जेएस डिग्री कॉलेज में छात्र संध चुनावों के लिए शुक्रवार को नामांकन हुआ था, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शान, गुर्जन नेता व वर्तमान अध्यक्ष देवराज मावी के करीबी सहगल मावी ने नामांकन किया था। इस बीच दोनों गुटों में नामांकन को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर शनिवार को कॉलेज के बाहर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इसकी सूचना दूसरे गुट को हुई तो उन्होंने जेवर रोड पर एक विशेष समुदाय के युवकों पर हमला करते हुए गोलीबारी कर दी, जिसमें सभासद के पति फहीमुद्दीन को भी गोली लग गई। इसके अलावा मंडावरा गांव में भी गुट ने कुछ युवकों को पीटा। इसके बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई और दोनों गुट सड़कों पर आ गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी निधि केसरवानी भारी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंचे और हालात को काफी मशक्कत के बाद काबू में किया। सभासद के पति सहित पंद्रह लोग घायल बताए जा रहे हैं। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।