
उत्तराखंड में ये सब चल ही रहा था कि शनिवार को सामने आए नए पोस्टरों ने सभी को हैरान कर दिया है. राजधानी देहरादून के कई स्थानों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को बकरे की शक्ल में दिखाया गया है.
यही नहीं उन बकरों की कमान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हाथ में दिखाई गई है. पोस्टर की टाइटल हेडिंग में लिखा गया है कि भाजपा को अभी तीन बकरों की और जरूरत है. माना जा रहा है कि इन पोस्टर्स को देर रात लगाया गया है. अलग-अलग इलाकों में लगे इन पोस्टर्स को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस काम में कई लोग लगे होंगे.
इस तरह के पोस्टर लगने के बाद अब यह भी माना जा रहा है आने वाले समय में ऐसी पोस्टर वार और तेज हो सकती है.