ज्ञान भंडार

भारत घूमने आए 35 पाकिस्तानी राजस्‍थान से गिरफ्तार

एजेन्सी/  police_landscape_1458982737राजस्‍थान पुलिस ने 35 पाकिस्तानी नागरिकों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उनके पास पूरे कागजात नहीं थे। जिसके आधार पर जिले की रामदेवरा थाने की पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालुओं का एक दस्ता मथुरा और हरिद्वार घूमने के लिए आया था। इनके पास मथुरा और हरिद्वार का ही वीजा था, लेकिन ये लोग वहां जाने के बजाय जैसलमेर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

रामदेवरा थाने के एचओ कुशल चन्द्र ने बाया कि इन लोगों के पास मथुरा और हरिद्वार का वीजा था। लेकिन ये लोग वहां जाने की बजाय राजस्‍थान आ गए। इन लोगों की योजना बाबा रामदेव मंदिर जाने की थी। पुलिस के अनुसार ये लोग पाकिस्तान के मीरपुर और अमरकोट के रहने वाले हैं जो मुनाबाव के रास्ते भारत आए हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button