पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्नाव और कठुआ मामले पर काफी दिनों तक चुप्पी साधे रहने की वजह से चुटकी ली है। उन्होंने मोदी से कहा है कि वह मुझे दी हुई सलाह पर पहले खुद अमल करें। भाजपा मौन मोहन सिंह कहकर उनका कई बार मजाक बना चुकी है क्योंकि उन्होंने अपनी सरकार के आखिरी सालों में कई मामलों पर कुछ नहीं कहा था। जिसकी वजह से अब उन्होंने मोदी पर चुटकी ली है।
मनमोहन सिंह ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पीएम को अपनी सलाह को खुद मानना चाहिए और उन्हें कई मौकों पर बोलना चाहिए। मीडिया के जरिए मुझे पता है कि वह चुप रहने पर मेरी आलोचना करते रहते हैं। मुझे लगता है कि जो सलाह उन्होंने मुझे दी है उसे उन्हें पहले खुद अमल में लाना चाहिए। कठुआ मामले पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के लिए सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले को अपने पास रखना चाहिए था और इसे ज्यादा गंभीरता से हैंडल किया जाना चाहिए था।