स्पोर्ट्स
मिताली राज को टीम से बाहर करने के मामले में सीओए ने मांगी ये जानकारी
![मिताली राज को टीम से बाहर करने के मामले में सीओए ने मांगी ये जानकारी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Harmanpreet_Kaur_and_Mithal.jpg__1542975001.jpg)
अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज को वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया से बाहर करने के मामले में नया मोड़ आया है। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने टूर्नामेंट के दौरान मिताली के फिटनेस लॉग की जानकारी मांगी है। सीओए को चिंता है कि सेमीफाइनल से पहले चयन बैठक की जानकारी मीडिया में लीक हुई। इसका जवाब सीओए ने बीसीसीआई प्रबंधन में शामिल सीईओ राहुल जौहरी सहित दो वरिष्ठ अधिकारियों से मांगा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार और मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य का सीओए से मिलना लगभग तय है और जौहरी सोमवार को वर्ल्ड टी20 में भारत के प्रदर्शन की रिपोर्ट सौपेंगे। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बेंच पर बैठाया गया। यह मुकाबला टीम इंडिया 8 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।
![मिताली राज को टीम से बाहर करने के मामले में सीओए ने मांगी ये जानकारी](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Harmanpreet_Kaur_and_Mithal.jpg__1542975001.jpg)
भारतीय टीम सेमीफाइनल में दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी थी और मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। मगर अचानक भारतीय पारी लड़खड़ाई और टीम 112 रन बनाकर ऑलआउट हुई। राज को बाहर करने पर कई तरह के सवाल खड़े किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में घुटने की चोट के कारण बाहर बैठने से पहले मिताली ने लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।
हालांकि, सेमीफाइनल से पहले मिताली फिट घोषित कर दी गईं, लेकिन टीम प्रबंधन ने बोल्ड फैसला लेते हुए उन्हें बाहर रखने का फैसला लिया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि टीम उसी विजयी संयोजन के साथ खेलना चाहती है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिताली को बाहर करने का फैसला गुरुवार को मैच से कुछ घंटे पहले चयन बैठक में लिया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय चयनकर्ता सुधा शाह और टीम मैनेजर भट्टाचार्य भी शामिल थे।
अखबार ने अपनी खबर में बताया कि भट्टाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में ध्यान दिलाया, ‘मैंने बतौर मैनेजर बैठक बुलाई। कप्तान, कोच और चयनकर्ता ने पिच की बातचीत की और कोच ने मंशा जाहिर की थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में बरकरार रखा जाए। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का भी यही दृष्टिकोण था और उन्होंने चयनकर्ता शाह से कहा कि एक अतिरिक्त गेंदबाज से टीम को मदद मिलेगी।’
भट्टाचार्य को प्रोटोकोल के तहत बैठक में हुई बातचीत की जानकारी सिर्फ जौहरी और सबा करीम (बीसीसीआई के महाप्रबंधक, क्रिकेट) को भेजनी थी। दोनों जौहरी और करीम को सीओए को जवाब देना होगा। दोनों ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह बात मीडिया में कैसे लीक हुई।