मनोरंजन

मीका के समर्थन में आईं अभिनेत्री, बोलीं- ‘मैं करूंगी पाक में परफॉर्म, कोई रोक के दिखाए’

पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद मीका सिंह बुरे फंसे हैं। उन पर ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) ने बैन लगा दिया था हालांकि मीका के माफी मांगने के बाद बैन हटा लिया गया। अब एक मशहूर अभिनेत्री ने इस पूरे मामले में मीका सिंह का समर्थन किया है।

‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने मीका सिंह का साथ दिया और एक वीडियो शेयर किया। शिल्पा कहती हैं कि ‘अगर मेरा देश मुझे वीजा देता है और उनका देश मेरा स्वागत करता है तो मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी। एक कलाकार होने के नाते मैं परफॉर्म करूंगी। ये मेरा हक है। मुझे कोई रोक नहीं सकता। किसी कलाकार को आप ऐसे बैन नहीं कर सकते।’

शिल्पा आगे कहती हैं कि ‘मुझे रोजी रोटी कमाने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं है। मैं रास्ते पर स्टेज बनाकर वहां परफॉर्म करके पैसे कमा सकती हूं। इन लोगों से मैं बिल्कुल नहीं डरती हूं। किसी का बाप मुझे नहीं रोक सकता है ना किसी को रोक सकता है। मीका सिंह को जबरदस्ती प्रताड़ित करके सॉरी बुलवाया गया है।’

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा ने कहा कि ‘मीका सिंह पर बैन लगाने वाली फेडरेशन जो है उसके जैसे 50 तरह के फेडरेशन बने हुए हैं। सभी को पैसे खाने हैं। मीका के लगातार शो होते रहते हैं। एक शो के कैंसिल होने पर भारी नुकसान होता है इस वजह से ऐसा किया गया है। मेरे बहुत से पाकिस्तानी फैंस हैं जिन्होंने मुझे बिग बॉस जितवाया। मुझे वहां के कपड़े कूरियर से भेजे जाते हैं। मैं वहां भेजती हूं, इसमें गलत क्या है।’

शिल्पा कहती हैं कि ‘अगर हम अपने ही देश के लोगों पर अत्याचार करेंगे तो कैसे होगा? हम हिंदुस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है। हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर झगड़े का कोई मतलब नहीं है। गलत चीजों का समर्थन मत करिए।’

Related Articles

Back to top button