राजनीतिलखनऊ

मुलायम का फैसला, रामगोपाल यादव की राज्यसभा सांसद फिर से वापसी

15139530_1193152060771979_1527625083_n-17-11-2016-1479358571_storyimageसमाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायमसिंह यादव ने सपा से निकाले गए राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव का निलंबन रद्द कर दिया है। रामगोपाल अपने सभी पुराने पदों पर फिर नियुक्त कर दिए गए हैं। वह सपा के राष्ट्रीय महासचिव, प्रवक्ता और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी बने रहेंगे ।

राज्यसभा में बुधवार को सपा की ओर से नोटबंदी के मुद्दे पर जवाब दिए जाने के बाद से उनकी वापसी तय मानी जा रही थी। उन्हें 23 अक्टूबर को सपा से निलंबित कर दिया गया था। इस संबंध में दिल्ली में मौजूद मुलायमसिंह ने चिट्ठी जारी कर उन्हें वापस लिया।

सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल की वापसी करते हुए यह साफ किया है कि वह पार्टी के नेता, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता तथा पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे। निष्कासन रद्द होने के बाद मीडिया से बातचीत में रामगोपाल यादव ने कहा, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मेरे खिलाफ कभी नहीं थे। मैं नेताजी को धन्यवाद देता हूं। नेताजी इस फैसले से पार्टी के सारे लोग खुश हैं।

शिवपाल सिंह यादव से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, शिवपाल छोटे भाई हैं, छोटों से गलती हो जाती है तो बड़ों को माफ कर देना चाहिए।

 
 
 

Related Articles

Back to top button