ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे कलाकार, आखरी वाली हैं तो इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट
कहते हैं पढाई लिखाई जीवन का अहम हिस्सा होती हैं. आप चाहे किसी भी फिल्ड में जाए एक बेसिक एजुकेशन का होना कहीं ना कहीं काम आ ही जाता हैं. आमतौर पर लोगो की धारणा होती हैं कि यदि आपको फिल्मो में जाना हैं या एक्टिंग में करियर बनाने हैं तो पढ़ने लिखने की जरूरत नहीं हैं. यहाँ तक कि बॉलीवुड में आपको कई ऐसे मशहूर सितारें मिल जाएंगे जिन्होंने अपना स्कूल या कॉलेज भी पूरा नहीं किया और फिल्मो में आ गए. लेकिन इसी बॉलीवुड में आपको कुछ सितारें ऐसे भी मिलेंगे जिन्होंने बहुत अधिक पढ़ाई लिखाई की और फिर एक्टिंग की दुनियां में कदम रखा हैं.
एक बात तो तय हैं कि पढ़ाई लिखाई का कोई नुकसान नहीं होता हैं. बल्कि इसका फायदा ही होता हैं. इससे आपका दिमाग शार्प बनता हैं और आपका माइंड आपकी सम्बंधित फिल्ड में कुछ और नए प्रयोग भी कर सकता हैं. शायद यही वजह थी कि बॉलीवुड के इन 5 सितारों ने पढाई लिखाई में कोई कसर नही छोड़ी हैं. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के इन हाईली एजुकेटेड सितारों के बारे में…
1. अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताब बच्चन का. अमिताभ जी ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस और आर्ट में आगे की पढ़ाई की. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं. अमिताभ की इस हाई एजुकेशन का ही ये नतीजा है कि वे बॉलीवुड के सबसे इंटेलिजेंट कलाकरों में से एक हैं. शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ में भी उनका ज्ञान और एजुकेशन साफ़ झलकती हैं.
2. प्रीति जिंटा
बॉलीवुड क्यूट गर्ल प्रीति जिंटा को बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक रहा हैं. उन्होंने शिमला के कॉलेज से इंग्लिश सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री हासिल की हैं. साथ ही उन्होंने साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा हैं. प्रीति जिंटा की गिनती भी इंटेलिजेंट और समार्ट कलाकारों में होती हैं.
3. आर माधवन
‘तनु वेडस मनु’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी हिट फिल्में देने वाले आर माधवन अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स में अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया हैं. इसके बाद इन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट एनसीसी कैडेट में से एक भी चुना गया. इसी कड़ी में उन्हें सात एनसीसी कैडेड के साथ इंग्लैंड जाने का अवसर प्राप्त हुआ. यहाँ उन्हें सामान के स्वरुप लंदन की शाही सेना के तीनों विंग (जल, थल, वायु ) में ट्रेनिंग का अवसर मिला.
4. परिणिति चोपड़ा
परिणित चोपड़ा भी आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने अम्बाला के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की और फिर आगे की एजुकेशन के लिए लंदन चली गई. यहाँ उन्होंने इकोनॉमिक्स, बिजनेस, और फाइनेंस में ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया. इतना ही नहीं फिल्मों में आने के पहले वे बतौर बैंकर काम भी कर चुकी हैं.
5. अमीषा पटेल
‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी हिट फिल्मों से नाम कमाने वाली अमीषा पटेल की एजुकेशन भी किसी से कम नहीं हैं. अमीषा ने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हैं. साथ ही वे इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.