रणवीर सिंह बोले, ‘मैं पैसों के लिए काम नहीं करता’

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की कमाई का आंकड़ा भारत में 231 करोड़ के पार पहुंच चुका है. खबरें हैं कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लीड एक्टर्स शाहिद और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली है. आज तक के लिए सिद्दार्थ हुसैन से ख़ास बातचीत में रणवीर सिंह ने पहली बार इस मुद्दे पर कुछ कहा है.
एक सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा, ‘मैं पैसों के लिए काम नहीं करता, बस अच्छे रोल चाहता हूं. साथ ही दर्शकों का प्यार. मैं अपने स्टारडम के बारे में नहीं जानता.’
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दीपिका से जब उन्हें शाहिद और रणवीर से ज्यादा फीस मिलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस को मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि वो ज्यादा फीस ‘डिजर्व’ करती हैं. लेकिन उन्हें जो मिल रहा है वो उससे खुश हैं. दीपिका ने पहले भी एक इंटरव्यू में पद्मावत के लिए ज्यादा फीस मिलने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने अमाउंट का जिक्र नहीं किया था.
रणवीर ने कहा, दीपिका नंबर-1 हीरोइन
एक सवाल के जवाब में रणवीर ने कहा, दीपिका आज बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन हैं. मैं अपने स्टारडम के बारे में नहीं जानता. बस खुद को एक्टर के तौर पर देखता हूं. अभी मेरा बेस्ट बाकी है. मैं पैसों के लिए काम नहीं करता, बस अच्छे रोल चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा, ‘दीपिका के साथ उनकी जोड़ी सबसे अच्छी है.’
दीपिका की परफॉर्मेंस:
रणवीर ने कहा, वह फिल्म (पद्मावत) में शानदार थी. मैंने दीपिका से काफी कुछ सीखा है. बहुत कुछ किए बिना ही वह काफी इफेक्टिव करती हैं. उनकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं. वह मुझे बतौर एक्टर ज्यादा रेट नहीं करती. दीपिका का फेवरेट रोल ‘पीकू’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है. दीपिका से पहली मुलाकात और अभी तक की जर्नी खूबसूरत रही.