राजेश खेरा के भ्रष्ट कारनामें दिखाएगी ‘सत्यमेव जयते’
मुम्बई : भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों का किरदार अब तक कई फिल्मों में नज़र आ चुका है, लेकिन पहचान उसी की बनती है, जो किरदार को अपने खास अंदाज़ में परदे पर उतारता है। ऐसा अंदाज़, जो धरातल से जुड़ा हो और लगे कि वास्तव में भ्रष्टाचार इसकी रगों में व्याप्त है। ऐसा किरदार, जिसमें किसी तरह की नाटकीयता न हो और वो असल का पुलिस अधिकारी लगे, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है। चैन कुली की मैन कुली में अपनी दमदार अदाकारी का परिचय दे चुके राजेश खेरा को अब बड़ा अवसर दिया है निर्देशक मिलाप ज़ावेरी ने। बड़ा इसलिए क्योंकि यह जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते हैं, जो ज्वलंत विषयों पर फिल्में बना रहे हैं। सत्यमेव जयते भी उन्हीं में से एक है, लेकिन फिल्म का अहम किरदार इंस्पैक्टर भौसले से नफरत करने वालों की कमी नहीं, क्योंकि उनकी रगों में भ्रष्टाचार दौड़ता है और सत्यमेव जयते उनके इन्हीं भ्रष्ट क्रियाकलापों की खबर लेगी। तो सत्यमेव जयते में राजेश खेरा के भ्रष्ट कारनामों को देखने के लिए बस थोड़ा इंतज़ार कीजिए।