दस्तक टाइम्स एजेन्सी/नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पाड के अदम्य साहस की सराहना की जो सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के बाद बर्फ में 30 फुट नीचे दबे होने के बाद जीवित बच गये।
राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को भेजे अपने संदेश में कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हनमंथप्पा तीन फरवरी, 2016 को सियाचिन ग्लेशियर में आये हिमस्खलन में जीवित बच गये। मैं उनकी अदम्य भावनाओं तथा विपरीत परिस्थितियों में टिके रहने की क्षमता की सराहना करता हूं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सभी विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का लांस नायक हनमंथप्पा का दृढ़संकल्प और साहस वाकई अन्य सभी लोगों के लिए मिसाल है। मैं देश की जनता के साथ उनके जल्दी और तेजी से स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’’ लांस नायक हनमंथप्पा का यहां सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है।