राजनीति
राहुल गांधी बोले- नीतीश ने दिया धोखा, दिग्विजय ने कहा- ट्रेन छूटी जा रही थी क्या?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद छठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं नीतीश के इस कदम की आरजेडी समते कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर सकता है, कोई नियम नहीं है
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार ने सवाल किया कि क्या कोई ट्रेन छूटी जा रही थी? जैसे कोई चोरी-डकैती हो रही हो थी रातों-रात, ये कोई नैतिकता की बात नहीं।
नीतीश पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राजनीति के लिए ये कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: नीतीश और बीजेपी के गठबंधन के फैसले से खुश नहीं : वीरेंद्र
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में दरार के वक्त मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने महागठबंधन छोड़कर हमें धोखा दिया है। राहुल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि उन्हें बीजेपी और नीतीश के बीच होनी वाली साठगांठ की भनक लग चुकी थी। राहुल बोले कि मुझे पहले से पता था कि दोनों में लंबे से खिचड़ी पक रही है।