व्यापार

राॅयल एनफील्ड ने उतारी नीले रंग की ‘बुलेट’, कीमत 1,86,688 रुपए

phpThumb_generated_thumbnail (41)दस्तक टाइम्स एजेंसी/आॅटो डेस्क, जयपुर। बाइक बनाने वाली नामी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 स्क्वाड्रन बाइक ब्लू कलर में लाॅन्च कर धमाका कर दिया है।

रॉयल एनफील्ड स्क्वाड्रन ब्लू क्लासिक में मैट फनिश के साथ साथ मॉडर्न लुक दिया गया है। नए रंग के अलावा बाइक में किसी तरह का कोई मेकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

बाइक में 499सीसी, सिंगल सिलिंडर ट्विनस्पार्क इंजन मौजूद है। यह 27.2 बीएचपी पाॅवर और 41.3Nm टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

स्क्वाड्रन ब्लू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 की आॅन रोड प्राइस 1,86,688 रुपए होगी।

गौरतलब रहे कि रॉयल एनफील्ड बाइक का इस्तेमाल ब्रिटिश आर्मी द्वारा वर्ल्ड वार के दौरान भी किया गया था। कंपनी को पहली बार साल 1952 में इंडियम आर्मी की तरफ से 800 मोटरसाइकिल का ऑर्डर मिला था।

साल 1955 में इस बाइक का निर्माण भारत में शुरू किया गया और तब से ही कंपनी इंडियन आर्मी को बाइक सप्लाई कर रही है। 1950 में भारतीय वायुसेना ने भी रॉयल एनफील्ड की बाइक का इस्तेमाल शुरू कर दिया था।

Related Articles

Back to top button