ज्ञान भंडार
रेलवे में निकलने वाली है 34 हजार भर्तियां… !
नई दिल्ली : रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर बहाली की प्रक्रिया में जल्द ही बदलाव होने जा रहे हैं। विभाग में चौंतीस हजार पदों पर होने जा रही बहाली नई प्रक्रिया के तहत ही होगी। इसके तहत भविष्य में आरआरबी- रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी और रेलवे जोन, आरआरसी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से ही ग्रुप डी के पदों पर बहाली होगी।
रेलवे में लोको पायलट, तकनीशियन और गार्ड समेत ट्रैकमैन आदि पदों के लिए करीब साढ़े छब्बीस हजार युवाओं की बहाली होने की उम्मीद है। रेलवे में जल्द ही ग्रुप डी में खलासी व ट्रैकमैन समेत ग्रुप सी में गार्ड व अन्य पदों की बहाली परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए इंटर पास ही मान्य होंगे।