लखनऊ : निवेश व फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी कराने वाले शाइन सिटी कंपनी के प्रेसीडेंट को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। रीयल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम व आसिफ तथा प्रेसीडेंट ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के खिलाफ गोमतीनगर थाने में 22 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों ने प्लाट, फ्लैट दिलाने व निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पे हैं। एसीपी गोमतीनगर संतोष सिंह के मुताबिक शनिवार रात में कंपनी के प्रेसीडेंट को एसआरएस मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपित मूल रूप से अयोध्या के पूराकलंदर रानी बाजार स्थित सथरी गांव का निवासी है, जो यहां सीआईडी कॉलोनी महानगर में रहता था।
कंपनी का मालिक विदेश में बैठा है, जिसके इशारे पर कर्मचारी व अधिकारी काम करते हैं। कंपनी की ओर से लोगों को अलग-अलग योजनाओं के नाम पर निवेश का झांसा देकर मोटी रकम ली जाती थी। रुपये वापस नहीं मिलने पर पीडि़तों ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक आरोपित कंपनी के आर स्क्वॉयर स्थित कार्यालय में ताला बंद हो गया है। कई जिलों से पीडि़तों ने शिकायत की है। कंपनी के अलग-अलग बैंकों में स्थित 20 खाते पुलिस ने सीज कर दिए हैं।