नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा का चीफ और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड हाफिज सईद एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की फिराक में है। सूत्रों के मुताबिक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार को ईद की नमाज के दौरान हाफिज सईद ने देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हमले की धमकी दी है। सिडनी और पेशावर में दहशत के बीच दिल्ली में भी आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। हाफिज सईद की अगुवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा दिल्ली-आगरा हाईवे और दिल्ली के दो होटलों पर हमले की फिराक में हैं। सूत्रों की मानें तो हाफिज की कोशिश है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 26 जनवरी को प्रस्तावित भारत यात्रा से पहले बड़ा हमला किया जाए। खुफिया एजेंसी आईबी व मैक की इस जानकारी के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। सिडनी और पेशावर की घटना के बाद दिल्ली, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहर पहले से हाईअलर्ट पर हैं, उन्हें और सतर्क रहने को कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि हाफिज अपने स्त्रोतों के जरिए भारत में ‘सॉफ्ट टारगेट’ की तलाश कर रहा है। उसने पिछले दिनों पाक में सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को खुली धमकी देते हुए भारत में तबाही फैलाने की बात कही थी।
गृह मंत्रालय के निर्देश
*रेलवे, स्कूल और सार्वजनिक परिवहनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए
*संवेदनशील स्थानों पर मॉक ड्रिल भी आयोजित कराई जाए
*राज्य व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अपने सभी संसाधन सक्रिय करें
*अगले साल जनवरी के अंत तक ज्यादा चौकन्ना रहने के निर्देश
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन आईएस के समर्थकों द्वारा भी बड़े हमले की आशंका है। आतंकी सरगना हाफिज सईद ने कहा कि पेशावर के आर्मी स्कूल में बच्चों पर हुए हमले के लिए भारत जिम्मेदार है। मोदी असल मुजरिम हैं। हम भारत से इसका बदला लेंगे। मुंबई में 26/11 हमले का मुख्य आरोपी हाफिज सईद लश्कर और जमात-उद-दावा का सरगना है। अमेरिका ने उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। पाक में रहकर भारत के खिलाफ जहर उगलता है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, गत वर्ष अक्तूबर में मध्य प्रदेश की जेल से भागे सिमी के 5 आतंकी भी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं