टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

लालू प्रसाद यादव ने OBC कोटे को लेकर केंद्र सरकार को लिया निशाने पर

Lalu-Prasad-Yadav_56cbea34e97beएजेंसी/ पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ओबीसी कोटे को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। दरअसल लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह शातिराना तरह से आरक्षण को समाप्त करने का एक रास्ता है। उनका कहना है कि आखिर कहां है छाती ठोकने वाला ओबीसी प्रधानमंत्री। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारे पर स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय से ओबीसी कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर आरक्षण व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।

आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्राह्मणवादी संगठन को महत्व दिया जाता है। यह एक ऐसा संगठन है जो कि आरएसएस का बच्चा है। पिछड़े व दलित विरोधी भारतीय जनता पार्टी को वंचितों और पिछड़ों का अधिकार नहीं खोने देंगे। ये लोग किसी मुगालते में न रहें। इस मामले में कहा गया है कि वे शातिर तरह से आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। उनका अधिकार है कि आखिर वे यह किसे देना चाहते हैं।

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि देश का 60 प्रतिशत से अधिक ओबीसी वर्ग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का अन्याय नहीं सहन करेगा। उनकी ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। उनका कहना था कि आखिर वे कहां है छाती ठोंकने वाला ओबीसी प्रधानमंत्री उनका कहना था कि वे आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं उनका अधिकार छीनकर किसे दिया जाना चाहिए। क्या गुजरात या राजस्थान को इस व्यवस्था को लागू करने दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button