जयपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा है कि देश को धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) को 2019 के आम चुनाव के बाद पूरे देश में लागू किया जाएगा। राजस्थान के झुंझुनूं में मीडिया से बात करते हुए माथुर ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या बहुत बड़ी हो चुकी है। देश का एक भी शहर या कस्बा ऐसा नहीं है, जहां घुसपैठिए न रह रहे हों। ऐसे में देश को धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा और 2019 के बाद एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के दस साल के शासन में कांग्रेस एनआरसी लागू करने का साहस नहीं जुटा पाई, जबकि इसकी पहल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने ही की थी। उन्होंने कहा कि एनआरसी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम में लागू किया गया है।
माथुर ने कहा कि 2019 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी और एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा। माथुर ने राहुल गांधी के राफेल संबंधी आरोपों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे खुद राज्यसभा में सदस्य हैं। कई बार डिबेट करने के लिए कोशिश की गई, लेकिन राहुल गांधी डिबेट करना नहीं चाहते, क्योंकि उन्हें डिबेट आती ही नहीं। यदि राहुल डिबेट दरें तो वे अपने साधारण से कार्यकर्ता को उनके सामने बैठा देंगे तो भी राहुल जवाब नहीं दे पाएंगे।