फीचर्डलखनऊ

लोह‌िया को याद कर बोले मुलायम,

राम मनोहर लोह‌िया की पुण्यत‌िथ‌ि पर बुधवार को मुलायम स‌िंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजल‌ि अर्प‌ित की। उन्होंने बीते द‌िनों को याद क‌िया और कहा क‌ि उन्हें देश आज mulayam-singh_1458309596भी याद कर रहा है। सपा सुप्रीमो ने कहा, मेरी उनसे आख‌िरी मुलाकात 23 अगस्त 1967 को हुई थी और 12 अक्तूबर को उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा क‌ि लोह‌िया बड़े व‌िचारक थे। 
 
मुलायम स‌िंह ने एक घटना का ज‌िक्र करते हुए कहा क‌ि लोह‌िया के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने सात द‌िन तक उनकी पट्टी नहीं खोली ज‌िसकी वजह से मवाद पड़ गया जबक‌ि रोज ड्रेस‌िंग होनी चाह‌िए थी। हालत ब‌िगड़ने पर लोह‌िया को अहसास हो गया क‌ि वह नहीं बचेंगे तो जब उन्हें होश आता तो वह मुझसे कहते क‌ि आजकल के राजनीत‌िज्ञ और डॉक्टर नादान हैं।

मुलायम स‌िंह ने कहा, आजकल कार्यकर्ता मेहनत तो करते हैं पर स‌िद्धांतों पर नहीं चलते। उन्होंने कहा क‌ि आजकल के लड़के स‌िर्फ नारेबाजी करते हैं। हालांक‌ि दो-चार लड़के अच्छे भी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओंं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की सलाह दी।

 

Related Articles

Back to top button