स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप विजेता फ्रांसीसी टीम के लौटने पर नायकों की तरह स्वागत

विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया फुटबॉलप्रेमी ने खिलाड़ियों का विजय जुलूस एलिसी पैलेस से शुरू हुआ. खिलाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने ‘वाटर सैल्यूट’ दिया और एयर फ्रांस के जेट पर पानी की बौछार की गई. सबसे पहले विमान से कप्तान हुजो लोरिस और कोच दिदिएर देसचैम्प्स निकले. उन्होंने रेड कारपेट पर चलते हुए ट्रॉफी हवा में लहराई.

रूस में खेले गए फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम करने वाली फ्रांस की टीम को देश का सबसे बड़ा सम्मान ‘लीजियोन दे ऑनर’ प्रदान किया जाएगा. फ्रांस की सरकार ने इसकी घोषणा की.

फ्रांस ने रविवार रात मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है. इससे पहले फ्रांस ने 1998 में विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था.

Related Articles

Back to top button