फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

शारीरिक अक्षमता भी नही कम कर पाई ‘ईरा’ का हौंसला

ira singhहैदराबाद: फिजिकली हैंडीकैप्ड होने के बावजूद हैदराबाद की इरा सिंघल ने ((2014) में ली गई (यूपीएससी) की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करके यह साबित कर दिया है कि शारीरिक समर्था ही नहीं मानसिक तौर पर मज़बूत होकर भी किसी मुकाबलो में जीत दर्ज की जा सकती है। इरा सिंघल पहले से ही आई.आर.एस. अफसर है और कस्टम विभाग में बतौर असिस्टेंट कमिशनर काम कर रही है। इरा ने कहा कि उनकी इस सफलता के बाद लोगों की सोच, ख़ास तौर पर उन लड़कियों के लिए बदल जाएगी जो शारीरिक तौर पर पूरी तरह समर्थ नहीं हैं। इरा ने यह स्थान हासिल करने के लिए (2010) से पढ़ाई शुरू की थी और 5 साल की अथक मेहनत के बाद इरा को यह सफलता हासिल हुई है। इरा ने कहा कि हालांकि वह अपनी मौजूदा नौकरी से संतुष्ट हैं परन्तु आई.ए.एस. करने के बाद उनके लिए आैर बेहतर रास्ते खुल गए हैं।

Related Articles

Back to top button