अजब-गजब

सन्नी लियोन ने किया हॉट फोटोशूट, PHOTOS

l_sunny-leone-572c570e95806_l-300x200सनी लियोनी इन दिनों सातवें आसमान पर है या फिर ये कह लें उनके सितारे बी-टाउन में कुछ अच्छे काम कर रहे हैं। हाल ही में सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ एक फोटोशूट कराया है। एक फैशन मैगजीन (FHM) के लिए कराए गए इस फोटोशूट के कवर को ‘स्मैशिंग द फॉर्मूला सनी लियोनी’ टाइटल दिया गया है। 

फोटोज में सनी और डेनियल की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। कुछ फोटोज में सनी कराटे करती दिख रही हैं। बता दें कि सनी इन दिनों अपनी फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ को लेकर चर्चा में हैं। जैसमिन डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने लीड रोल प्ले किया है।
l_sunny-leone-572c576b87aea_ll_sunny-leone-572c575d7d845_ll_sunny-leone-572c5753851df_ll_sunny-leone-572c574d50764_l

Related Articles

Back to top button