नयी दिल्ली (एजेंसी)। संप्रग सरकार ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रीय राजधानी में लुटियन जोन में पांच बंगले रखने की अनुमति दे दी जिनकी पार्टी का उन्हें (संप्रग) महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त है। इससे पहले उन्हें :मायावती: शहरी विकास मंत्रालय से गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर तीन बंगलों को एक साथ जोड़ने की अनुमति प्राप्त हो गई थी । उन्हें दो और बंगलों ( एक गुरूद्वारा रकाबगंज रोड और दूसरा त्यागराज मार्ग पर) की मंजूर किया गया। मंत्रालय ने गुरूद्वारा रकाबगंज मार्ग पर बंगला संख्या 12 14 और 16 को एकसाथ जोड़ने की मंजूरी प्रदान कर दी क्योंकि उन्होंने बहुजन समाज प्रेरणा ट्रस्ट के लिए पर्याप्त स्थान की मांग की थी। एक अधिकारी ने बताया कि चूंकी नियमों के तहत लुटियन जोन में बंगलों की बनावट में फेदबदल की अनुमति नहीं है सीपीडब्ल्यूडी ने तीन बंगल को एक बनाने पर आपत्ति की। उल्लंघन की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर पार्टी कार्यालय के लिए बंगला संख्या 4 और बसपा पार्टी अध्यक्ष के नाते त्यागराज मार्ग पर बंगला संख्या 3 आवंटित किया गया । गुरूद्वारा रकाबगंज रोड पर बंगला टाइप 5 स्तर का है जबकि त्यागराज रोड पर बंगला टाइप 8 स्तर का है। अभी पांच और धर्मार्थ ट्रस्ट को लुटियन जोन क्षेत्र स्थित बंगला से संचालन की मंजूरी मिली हुई है। इनमें बाबू जगजीवन राम स्मारक राजीव गांधी फाउंडेशन नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय लाल बहादुर शास्त्री स्मारक और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र शामिल हैं।