National News - राष्ट्रीयState News- राज्यदिल्ली

संसद सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी

संसद सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी
संसद सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आजाद समेत तमाम संसद सदस्यों और पूर्व सदस्यों ने आज देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव, राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा, एवं लोकसभा सचिवालय में सचिव उत्पल कुमार सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट तय, अगस्त 2022 में होगी रिलीज

उल्लेखनीय है कि भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने 19 नवम्बर, 1987 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र का अनावरण किया था।

Related Articles

Back to top button