नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की भाजपा-पीडीपी सरकार द्वारा वैष्णोदेवी जाने वाले भक्तों पर मुगल शासकों की तरह जजिया कर लगाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार ने हेलिकॉप्टर से वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों पर 12.5 प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की है। इस कर को जजिया करार देते हुए उन्होंने राज्य सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पैदल जाते हैं और जो पैदल नहीं जा सकते, वे घोड़े, खच्चर अथवा पालकी का इस्तेमाल करते हैं। जो यात्री ज्यादा बुुजुर्ग होते हैं अथवा शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं और घोड़े, खच्चर अथवा अन्य तरीके से 26 किलोमीटर की इस यात्रा पर नहीं जा सकते, उनकी आस्था को देखते हुए उनके परिजन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन राज्य सरकार ने उनके साथ भी खिलवाड़ कर दिया है और दो सितम्बर को अधिसूचना जारी करके हेलिकॉप्टर सेवा पर साढ़े बारह प्रतिशत सेवा कर बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा-पीडीपी सरकार ने इस कर को बढ़ाने का बड़ा बेतुका कारण बताते हुए कहा है कि यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने की वजह से यह कर बढ़ाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस साल पहले ही कम यात्री माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गए हैं तो फिर नियंत्रण का सवाल कहां से आता है। उनका कहना था कि 2013 में इस यात्रा पर 93 लाख यात्री गए थे जबकि 2014 में सिर्फ 73 लाख यात्री ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे।