टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

बीजेपी-कांग्रेस में एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू, शिवराज चौहान और कमल नाथ आमने-सामने

भोपाल: जहां इस समय देश में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है वहीं दूसरी तरफ राजनीति पार्टियों में अभी भी पूरी गरम जोशी के साथ भिंडत जारी है कांगेस में तो मानों ट्वीट पर राजनीति करने का चलन आम हो गया है वहीं अब बीजेपी भी इस जंग में अपनी पूरी भूमिका बना चुकी है और आये दिन बीजेपी और कांगेस की ​ट्वीट वार देखने को मिलती है ऐसा ही अब मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहां राहुल गांधी ने बिना प्रधानमंत्री का नाम लिये ही उन पर रहजनों शब्द से निशाना साधा तो उस पर जवाब देते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शायराना अंदाज में पलटवार किया।

उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट के घंटे भर बाद ही ट्वीट किया। ‘यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें। आपको रहजनों से गिला है तो ‘अपने यार रहजनों’ से आप कुछ तो सवाल करें।’

शिवराज का ट्वीट ट्रोल हुआ तो फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी कूद पड़े। उन्होंने भी वही अंदाज अपनाया और ट्वीट किया। ‘यार रहजनों से आपने भी तो खूब यारी निभाई है, जा- जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलाई हैं, उनकी तारीफों में भी जी भरकर कसीदे गढे़ हैं, आज अपनों से सवाल की हिम्मत नहीं आप में, इसलिए क्या खूब पलटी खाई है आपने।’

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले कांग्रेस की सरकार थी फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर कमल को थाम लिया जैसे ही उन्होंने कमल को थामा वैसे ही मध्य प्रदेश में दोबारा कमल खिल गया और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया और कमलनाथ विपक्ष में आ गए जिसके बाद लगातार ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीति उठापटक चल ही रही है।

Related Articles

Back to top button