सिल्वर जुबली अधिष्ठापन समारोह में दीपक गोयल बने अध्यक्ष
बागपत: बागपत के वात्सायन पैलेस में डिस्ट्रिक्ट 321 सी-1 का सिल्वर जुबली अधिष्ठापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक गोयल को लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आये लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की। वक्ताओं ने लायंस क्लब द्वारा विश्वभर में किये जा रहे सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। सभी ने लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 211 देशों में अपने सेवा कार्यो से अलग पहचान बनाये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की।
कार्यक्रम में अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी क्लब के तीन सदस्यों ईश्वर अग्रवाल, नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक गोयल और पंकज गुप्ता ने क्लब को एक-एक हजार डालर की राशि देने पर सहमति प्रदान की और एमजेएफ बनना स्वीकार किया। मीनू सिंगल, अरूण मित्तल और एमएस जस्सर ने भी एक-एक हजार की राशि क्लब को देकर एमजेएफ की पदवी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने किया। नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक गोयल ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये आये सभी महमानों और लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के लायनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नरेश अग्रवाल, अरविंद संगल, डॉ गौरव गर्ग, विनय मित्तल, डॉक्टर कमला अग्रवाल, रजनीश गोयल, पंकज बिजलवान, विभा जैन, अभिषेक अग्रवाल, राजपाल शर्मा, महेश शर्मा, अमित अग्रवाल, लवी जैन, अमित जैन, अनिल चौधरी, अमित कुमार जैन, हंसराज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राकेश जैन, नवीन जैन, अजय कुमार, नरेश अग्रवाल, अलका गुप्ता, कौशल त्यागी, अरुण मित्तल, एम एस जसर, आलोक भटनागर, जेपी गुप्ता, अजय अग्रवाल, राहुल जैन, संजय सिंघल, तरुण मेहरा, अनूप तायल, वीरेंद्र त्यागी, विशाल मल्होत्रा, रविंदर भूषण शर्मा, भवानी राकेश गुप्ता, रामअवतार गोयल, सोहन पाल, लोकेश गुप्ता, प्रवीण, संदीप सिंह, मीनू संगल, गोल्डी आदि सैंकड़ो लायन उपस्थित थे।