सीएमएस छात्रों को वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम एवं पजल प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के मेधावी छात्र आरुष नरायण श्रीवास्तव ने रीजनल साइंस सेन्टर के तत्वावधान में आयोजित अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित किया है जबकि अंशुमान तिवारी ने क्रासवर्ड पजल प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया।
जहाँ एक ओर वाद-विवाद प्रतियोगिता में आरुष ने रचनात्मक विचारों, विश्वव्यापी दृष्टिकोण व प्रभावशाली अभिव्यक्ति क्षमता की छाप छोड़ी तो वहीं दूसरी ओर अंशुमान ने क्रासवर्ड पजल (पहेली) प्रतियोगिता में अपने शब्द भंडार एवं अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान की बदौलत द्वितीय पुरस्कार अर्जित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।