बस्ती में घर-घर आयुष औषधियों के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा प्रेरित
बस्ती : जिले में राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ की ओर से भेजे गए दो आयुष वाहन गांव-गांव जाकर इसके फायदे के बारे में लोगों को बता कर इस्तेमाल के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा है कि आयुष की आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी दवाओं के इस्तेमाल से प्रतिकूल प्रभाव का खतरा नहीं होता है।
जिले में आयुर्वेदिक के 35 अस्पताल संचालित हैं। ज्यादातर अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती है। जब से आयुष मिशन की ओर से दवाओं की आपूर्ति शुरू हुई है, हर अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे मर्ज जिसका अन्य पैथी में इलाज न हो पा रहा हो, उसमें से ज्यादातर का इलाज आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति में है।
आयुष की दवाएं पूरी तरह देसी जड़ी-बूटियों से बनी हैं। इन दवाओं के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हर मर्ज से लड़ने की ताकत पैदा की जाती है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।