राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : पीवी सिंधु सहित ये दो प्लेयर जीते, महिला हॉकी टीम हारी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक-2020 में बुधवार को कुछ प्लेयर्स ने जीत से उम्मीद बनाये रखी. दिन की शुरुआत में महिला हॉकी टीम मैदान पर आई और अपना हार का क्रम नहीं तोड़ सकी. इसके बाद पीवी सिंधु ने जीत से प्री क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली. मुक्केबाजी में पूजा रानी ने भी कमाल दिखाया.

हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरे मैच में ब्रिटेन के सामने जीत हासिल नहीं कर सकी. पहले मैच में नीदरलैंड्स ने उसे 1-5 से और दूसरे मैच में जर्मनी ने 2-0 से हराया था. इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन ने उसे उसे 4-1 से मात दी.

अब उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे. ग्रेट ब्रिटेन के लिए एना मार्टिन ने दो गोल, लिलि आउलसले, ग्रेस पास्टन ने एक-एक गोल किए, भारत के लिए शर्मिला देवी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया.

बैडमिंटन : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने विजयी अभियान को जारी रखते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली. ग्रुप-जे के मैच में सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग की चीयूंगा नगन को 35 मिनट में 21-9, 21-16 से जीता.

पहले मैच में सिंधु ने इजरायल की पोलिकारपोवा कसेनिया को 21-7, 21-10 से हराकर ओलंपिक में बेहतरीन आगाज किया था. दूसरे मैच में जीत के साथ ही सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जहां उनका मैच डेनमार्क की डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा. पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-डी में भारत के बी. साई. प्रणीत को नेदरलैंड्स के मार्क काउलजोव ने सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से हराया.

तीरंदाजी : तीरंदाजी में पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में तरुणदीप ने पहले दौर में यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन के खिलाफ 6-4 से जीत दर्ज की, दूसरे दौर के मैच में तरुणदीप को इटली के इताय शौनी ने हराया शूट ऑफ में 6-5 से हराया. वही प्रवीण जाधव ने पहले दौर में विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी आरओसी के गालसन बाजारझापोव को 6-0 से हराया था लेकिन दूसरे दौर में अमेरिका के एलिसन ब्रैडी से 6-0 से हार गए.

दीपिका ने अपने पहले दौर के मैच में भूटान की कर्मा को 6-0 से मात दी. इसके बाद अमेरिका जेनिफर फर्नांडे से पहला सेट हारने के बाद दीपिका ने लगातार दो सेट जीते और चौथा सेट हार गईं. पांचवें सेट को जीत दीपिका ने मैच 6-4 से जीता.

मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में अल्जीरिया की चैब इचारैक को राउंड-16 के मैच में 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Related Articles

Back to top button