ज्ञान भंडार
सोमवार को होगी मतगणना स्थानीय निकाय चुनाव: तीसरा चरण 72.76% वोटिंग
मुंबई. राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में रविवार को औसतन 72.76 फीसदी वोटिंग हुई। इस चरण में औरंगाबाद, नांदेड़, भंडारा व गड़चिरोली जिले की 19 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ। मतगणना सोमवार को होगी। जबकि औरंगाबाद जिले की वैजापुर नगर पालिका का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। जबकि देसाईगंज नगर पालिका के प्रभाग क्रमांक-9 की सीट 9-ब की चुनाव प्रक्रिया रद्द होने के कारण वोटिंग नहीं हुई। नए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार देसाईगंज की सीट 9-ब पर 22 जनवरी को वोटिंग होगी।
विदर्भ : देसाईगंज में सर्वाधिक वोटिंग
भंडारा जिले की पवनी नपा में 72.69, भंडारा नपा में 66.10, तुमसर में 70.58, साकोली में 69.13 फीसदी तथा गड़चिरोली जिले की गड़चिरोली नपा में 69.24 व देसाईगंज नपा में 78.75 फीसदी वोटिंग हुई।
भंडारा जिले की पवनी नपा में 72.69, भंडारा नपा में 66.10, तुमसर में 70.58, साकोली में 69.13 फीसदी तथा गड़चिरोली जिले की गड़चिरोली नपा में 69.24 व देसाईगंज नपा में 78.75 फीसदी वोटिंग हुई।
मराठवाड़ा : कंधार में सर्वाधिक वोटिंग
औरंगाबाद की कन्नड नपा में 77.16, पैठण में 75.73, गंगापुर नपा में 75.56, खुल्ताबाद नपा में 79.77, नांदेड़ की धर्माबाद नपा में 70.73, उमरी नपा में 72.33, हदगांव नपा में 67.04, मुखेड़ नपा में 73.66, बिलोली नपा में 69.48, कंधार नपा में 83.12, कुंडलवाडी नपा में 81.46, मुदखेड़ नपा में 71.45, देगलूर नपा में 74.68 वोटिंग हुई। जबकि, अर्धापुर नगर पंचायत में 78.46 और माहूर नगर पंचायत में 78.56 फीसदी वोटिंग हुई।
औरंगाबाद की कन्नड नपा में 77.16, पैठण में 75.73, गंगापुर नपा में 75.56, खुल्ताबाद नपा में 79.77, नांदेड़ की धर्माबाद नपा में 70.73, उमरी नपा में 72.33, हदगांव नपा में 67.04, मुखेड़ नपा में 73.66, बिलोली नपा में 69.48, कंधार नपा में 83.12, कुंडलवाडी नपा में 81.46, मुदखेड़ नपा में 71.45, देगलूर नपा में 74.68 वोटिंग हुई। जबकि, अर्धापुर नगर पंचायत में 78.46 और माहूर नगर पंचायत में 78.56 फीसदी वोटिंग हुई।
इस चरण में 409 सीटों के लिए 1,947 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 19 नगर पालिका में नगराध्यक्ष पद के लिए 111 उम्मीदवार चुनाव अपना भाग्य आजमा रहे हैं।