व्यापार
स्मृति ईरानी ने ऊनी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने को लेकर मांगे विचार
एजेंसी /नयी दिल्ली: कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ऊनी और ऊन निर्यात संवर्धन परिषद (डब्ल्यूडब्ल्यूईपीसी) से निर्यात बढ़ाने और क्षेत्र में अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में विचार मांगे हैं। परिषद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
परिषद के प्रतिनिधयों ने सोमवार को कपड़ा मंत्री से मुलाकात की थी जिसमें मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं और उन्हें दूर करने के लिये जरूरी कदमों के बारे में बताया।
परिषद ने एक वक्तव्य में कहा, ‘मंत्री ने सरकार की तरफ से क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये पूरी मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने उद्योग की समस्याओं और निर्यात को बढ़ाने के लिये हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने रोजगार बढ़ाने और क्षेत्र के विकास के लिये संबद्ध पक्षों से सुझाव भी मांगे।’