फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

हर साल 30 लाख कारें बेचने को 25 मॉडल चाहिए

marutiनयी दिल्ली। कार बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिये हर साल 30 लाख कारें बेचेगी और इसके लिये वह एसयूवी और एलसीवी सहित अपने मॉडल की संख्या दोगुनी कर 25 तक पहुंचाने की योजना बना रही है। कंपनी रेनो की डस्टर से प्रतिस्पर्धा करने के लिये कुछ महीने के भीतर ही एक एसयूवी पेश करेगी। जिसके बाद सवारी वाहन बाजार के नए खंडों में मौजूदगी की रणनीति के तहत 2016 में एक काम्पैक्ट एसयूवी पेश की जायेगी ताकि इस खंड की सबसे अधिक बिकने वाली फोर्ड ईकोस्पोर्ट से मुकाबला किया जा सके। हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करने की तैयारी कर रही मारुति सुजुकी इंडिया इसके लिए एक अलग नेटवर्क स्थापित करने की प्रक्रिया में भी है। कंपनी गुजरात में एक नया संयंत्र स्थापित कर रही है जिसकी कुल सालाना क्षमता 15 लाख इकाई होगी। पिछले वित्त वर्ष में 11.6 लाख कारें बेची गईं। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने एक साक्षात्कार में कहा ‘‘सालाना 30 लाख कारें बेचने के लिए हमें कम से कम 25 मॉडल की जरूरत होगी। 12-15 मॉडल के साथ हम 30 लाख कारें नहीं बेच सकेंगे।’’ एमएसआई फिलहाल दर्जन भर से अधिक मॉडल बेचती है जिनमें प्रवेश स्तरीय आल्टो800 से लेकर बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा तक शामिल है। उन्होंने कहा बाजार ही तय करेगा कि कंपनी कब तक 30 लाख का स्तर छुएगी।

Related Articles

Back to top button