ज्ञान भंडार

अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेटः आपरेटिंग एरोज और मैकेनिकल फ्यूल्स सेमीफाइनल में 

लखनऊ। आपरेटिंग एरोज और मैकेनिकल फ्यूल्स ने अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर पहले क्वार्टर फाइनल मैच में आपरेटिंग एरोज ने पर्सनल वॉरियर्स को छह विकेट से हराया। आपरेटिंग एरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे सात विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। उदित मिश्रा ने सर्वाधिक 44 और सफदर हुसैन ने 14 रन बनाए। आपरेटिंग एरोज से सौरभ गुप्ता ने दो विकेट लिए। जवाब में ओमप्रकाश (34) और सुगंध गहलोत (21) की पारी से आपरेटिंग एरोज ने चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में मैकेनिकल फ्यूल्स ने इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स को पांच रन से हराया। मैकेनिकल फ्यूल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाए। विक्रम मणि ने 19 और मुर्शीद अख्तर ने 15 रन जोड़े। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स से हरिवंश गिरि ने चार और मोहम्मद मासिम ने तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियरिंग डेयर डेविल्स 16 ओवर में 77 रन ही बनासकी। रंजीत व हरिवंश  गिरि ने 16-16 रन जोड़े। मैकेनिकल फ्यूल्स से शैलेश व मिथिलेश ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button