टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

 अफगानी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट, राशिद को बताया हीरो, पीएम मोदी को भी किया टैग

नई दिल्ली। आईपीएल के 11 वें सत्र के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान से अफगान राष्ट्रपति भी खासे प्रभावित हुए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राशिद की तरीफ करते हुए कहा है कि हमें उस पर गर्व है साथ ही कहा कि हमारे खिलाड़ी को मौका देने के लिए हम भारत के भी आभारी हैं। गनी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। उन्होंने लिखा- अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं भारतीय दोस्तों का अफगानी खिलाड़ियों को अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए इतना बड़ा प्लेटफॉर्म देने पर तहेदिल से आभारी हूं। राशिद ने साबित किया कि अफगानिस्तान के पास क्या है। वह विश्व क्रिकेट के लिए एक संपत्ति बने हुए हैं। हम राशिद को किसी और देश के लिए नहीं खेलने देंगे।
उल्लेखनीय है कि राशिद खान (10 गेंद में नाबाद 34 रन, 3 विकेट, 1 रन आउट) ने शुक्रवार को अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया। राशिद की आतिशी पारी तब आई थी जब हैदराबाद का 150 के पार जाना भी मुश्किल लग रहा था। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके मारे। वहीं गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों में राशिद ने महज 19 रन देकर 3 विकेट लिए। राशिद को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस गेंदबाज ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button