उत्तर प्रदेशराजनीति

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी


अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी पहुंचे। नहर कोठी फुरसतगंज के पास सैकड़ों कांवड़ियों ने अपने सांसद का जोरदार स्वागत किया। स्वागत स्थल पर बम भोले के जयकारों के साथ राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी खूब गूंजे। इस दौरान राहुल गांधी ने शिव प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। आयोजकों ने उन्हें शिव जी का चित्र भी प्रतीक चिह्न के रूप में भेंट किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष निगोहा की तरफ रवाना हो गए। इससे पहले आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया था। राहुल गांधी को इस बार ‘शिवभक्त’ के तौर पर प्रॉजेक्ट करने की पूरी तैयारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई है। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में राहुल के ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें शिवभक्त के तौर पर दिखाया गया है। गौरतलब है कि दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रहे राहुल गांधी सांसद निधि से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मंडखा गांव में ग्राम प्रधानों से वर्तमान सरकार के विकास की हकीकत जानेंगे। राहुल गांधी सांसद निधि से होने वाले कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। दौरे के दूसरे दिन मंगलवार सुबह राहुल गांधी जिला विकास व निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे। जिला विकास व निगरानी समिति में भी जिले के विकास योजनाओं का हिसाब लेंगे। इसके अलावा जायस के मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान में राहुल गांधी 13 सड़कों, दो सामुदायिक भवन के निमार्ण का शिलान्यास करेंगे। चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 100 केवीए के पांच मोबाइल ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण भी करेंगे। आज सुबह से ही लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेसी नेताओं का भारी जमावड़ा था। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा विधायक आराधना मिश्रा मोना, एम एल सी दीपक सिंह, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, ओपी सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, राजीव बख्शी, बृजेन्द्र कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे। हवाई अड्डे पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजबब्बर से करीब 20 मिनट अकेले में भी बात की।

Related Articles

Back to top button