राज्यराष्ट्रीय

आतंकवादियों की रिहाई पर बादल से बात करेंगे राजनाथ

badal-rajnahtनई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह 13 आतंकवादियों की रिहाई की गुजारिश करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात करेंगे। दरअसल, बादल ने पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे इन आतंकवादियों को सजा की अवधि पूरी होने से पहले रिहा करने की मांग की है। इस बीच कांग्रेस ने बादल की इस मांग पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। सिंह ने बताया, मैं बादल से इस मुद्दे पर बात करूंगा। बादल ने उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के जिम्मेदार आतंकवादी सहित अन्य को रिहा करने की मांग की है। बादल ने इसी तरह का पत्र दिल्ली के उपराज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक को भी भेजा था। वहीं कांग्रेस ने बादल की मांग को हैरान करने वाला बताया। उन्होंने भाजपा से अकाली दल के साथ अपने गठबंधन को तोड़ने और केंद्र सरकार से उसके मंत्री को बर्खास्त करने को कहा। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बादल की मांग को एक गंभीर मुद्दा बताया और आरोप लगाया कि यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इशारे पर किया जा रहा है। बता दें कि बादल ने जिन आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की है उनमें लखविंदर सिंह, शमशेर सिंह और गुरमीत सिंह शामिल हैं। ये बेअंत सिंह की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button