अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

आपका फेसबुक सेफ नहीं, वायरल हो रहा BFF मैसेज भी है फर्जी

दुनियाभर में फेसबुक से डेटा चोरी होने को लेकर मचे बवाल के बीच झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है, ‘फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अकाउंट को सेफ रखने के लिए ‘BFF’ ऑप्शन निकाला है.’

इसमें कहा जा रहा है कि यदि पोस्ट के कॉमेंट में ‘BFF’ लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है और यदि ऐसा नहीं होता है तो आप खतरे में हैं.’

हम आपको बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह गलत है. कई लोग इसे पूरी तरह सही बताकर पोस्ट्स पर ‘BFF’ लिख रहे हैं.

लोग इसे सच मानते हुए अपने दोस्तों तक भी बढ़ा रहे हैं. यह बात सही है कि यदि आप किसी पोस्ट पर BFF लिखते हैं तो वह हरा हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपका अकाउंट सेफ हो गया है.

दरअसल, इसके पीछे सच तो यह है कि फेसबुक पोस्ट पर बधाई लिखने पर उसे केसरिया रंग देने का फीचर लाया है. ठीक उसी तरह का फीचर यह भी है. असल में BFF का अर्थ ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरऐवर’ से है और इसका अकाउंट के सेफ होने या न होने से कोई मतलब नहीं है.

Related Articles

Back to top button