टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश और पंजाब घूस लेने में अव्वल

नई दिल्ली : ऑनलाइन सर्वेक्षण में पाया गया कि संपत्ति पंजीकरण, पुलिस और नगरपालिका निगम देश की सबसे भ्रष्ट संस्थाएं हैं। सर्वे के अनुसार 2018 में 56 प्रतिशत लोगों को सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए घूस देनी पड़ी।

2017 में यह आंकड़ा 45 फीसदी था। यानी कि एक साल में घूस देने के मामले में 11 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि हुई है।भारत के 215 जिलों में पचास हजार नागरिकों द्वारा दी गईं 1.60 लाख से अधिक प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह सर्वेक्षण किया गया है। इसमें 33 प्रतिशत महिलाओं की और 67 प्रतिशत पुरुषों की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं। 45 प्रतिशत लोग मेट्रो शहरों से, 34 फीसदी द्वितीय श्रेणी के शहर से और फीसद तृतीय श्रेणी के शहरों से शामिल किए गए हैं। 79 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले बाबू सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं। उत्तर प्रदेश के बाद पंजाब में यह आंकड़ा 56 फीसदी और मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत रहा। सर्वे के मुताबिक 46 फीसद लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले एक साल में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए घूस देनी पड़ी।भारत भ्रष्टाचार सर्वेक्षण 2018 नाम के रिपोर्ट में कहा गया है कि 91 फीसदी लोगों को पता नहीं है कि उनकी राज्य सरकारों के पास भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर है। वहीं 82 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनके स्थानीय प्रशासन या राज्य सरकार ने पिछले एक साल में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया है। इससे पता चलता है कि राज्य सरकारें भ्रष्टाचार विरोधी जागरूकता कार्यक्रम में विफल रही हैं। सरकारों ने भ्रष्टाचार से लड़ने और जागरुकता पैदा करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए हैं। वहीँ संसद ने भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) अधिनियम 2018 पारित किया है। इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर सात साल की जेल की सजा का प्रावधान है। यह कानून घूस लेने और देने वाले दोनों को दोषी ठहराता है।

Related Articles

Back to top button