फीचर्डराज्य

एक साथ हुई इन जुड़वां की शादी, मां ने चेक किया अपने ही दूल्हे के साथ तो हैं

पाली: शहर में महज 17 घरों की एक गली। उसमें एक-दो नहीं पूरे पांच परिवारों में जुड़वां बच्चे हैं। पढ़ने में जितना रोचक उतना ही हकीकत है यह संयाेग। शहर की बड़ी ब्रह्मपुरी को जय हिंद पोल से जोड़ती एक ओर से बंद है। लगभग 60 फीट लंबी। इलाके में इस गली को बोलचाल में जुड़वों की गली कहते हैं। संयाेग ऐसे भी हैं कि गली में दस साल पहले एक घर में गाय ने भी जुड़वां बछड़ों को ही जन्म दिया। इतना ही नहीं एक संयोग यह भी रहा कि जुड़वां बच्चों में अगर एक लड़की व एक लड़का हुआ तो उनमें से एक ही बच पाया, लेकिन दोनों लड़के या लड़कियां जन्मीं तो इनकी धड़कनों से यह गली भी गुलजार हो गई। स्कूल, कॉलेज या बाजार जाते वक्त इनके साथ-साथ होने का नजारा दिलचस्प होता है।  

ऐसा क्या हो गया कि यह IAS नाले में उतरकर करने लगा सफाई

एक साथ हुई इन जुड़वां की शादी, मां ने चेक किया अपने ही दूल्हे के साथ तो हैं

बच्चे के पिता ने ट्यूशन टीचर को सरेआम पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आशा-अरुणा। इनका मिजाज एक जैसा ही है। बुखार हो या कोई मौसमी बीमारी। अक्सर साथ साथ आती है। आशा कॉमर्स की छात्रा रही। अरुणा साइंस मैथ्स की । कभी आशा ही अरुणा की जगह जाकर क्लास अटेंड कर आती। दादीजी को दीवाली की ढोक देकर दो बार मिठाई भी कोई एक खा जाती। यहां तक कि एक साथ हुई शादी में फेरों के वक्त मां शशिकला ने खुद चैक किया कि वे अपने ही दूल्हे के साथ तो बैठी हैं। आशा दाएं हाथ से लिखती है तो अरुणा बाएं से।

Related Articles

Back to top button