State News- राज्यस्पोर्ट्स

यूएस ओपन : क्वालीफायर्स से सुमित नागल व रामकुमार बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएस ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट क्वालीफायर्स के पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में ही हार के साथ भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन बाहर हो गए हैं. नागल को मंगलवार की रात को हुए मैच में अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच से 5-7, 6-4, 3-6 से हार मिली.

ये मैच दो घंटे 22 मिनट तक चला. नागल ने इस वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी, लेकिन वो पहले दौर में हार गए थे. वो फ्रेंच ओपन के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे, चोट की वजह से उन्होंने विंबलडन क्वालीफायर्स में भाग नहीं लिया था. रामकुमार पहला सेट जीतने के बावजूद दो घंटे 35 मिनट तक चले मैच में रूस के इवगेनी डोनस्कोय से 6-4, 6-7(1), 4-6 से हार गए.

रामकुमार का 2014 से लेकर अभी तक ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने का ये 21वां प्रयास था. पुरुष सिंगल्स क्वालीफायर्स में भारतीयों की निगाहें प्रजनेश गुणेश्वरन पर टिकी रहेंगी, जो कनाडा के ब्रायडन शनर के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे. अंकिता रैना भी वुमन सिंगल्स क्वालीफायर्स के पहले दौर में अमेरिका की जैमी लोएब से हारकर बाहर हो गई है.

Related Articles

Back to top button