राष्ट्रीयलखनऊ

काले धन पर राजनीति करना बंद करे भाजपा : प्रमोद तिवारी

praamod tiwariलखनऊ। स्विज बैंक में जमा काला धन भले ही अभी वापस न आया हो लेकिन यह मुद्दा हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से राजनीति के गलियारों में चर्चा बढ़ गई है। इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि कालाधन वापस लाया जाना चाहिए, लेकिन भाजपा इस मुद्दे को लेकर सियासत खेल रही है जो कि गलत है। इधर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि विदेशी करार करने वाली कांग्रेस असलियत जानते हुए भी उतावली नहीं बने। समय आने पर नियमानुसार मोदी सरकार खाताधारकों के नाम उजागर करेगी। प्रमोदी तिवारी ने कड़े तेवर दिखाते हुए भाजपा को मर्यादा में रहने की सलाह दी है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा खोखली बयानबाजी कर इस काला धन के मुद्दे पर राजनीति खेल रही है। उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें जेटली ने कहा था कि भारतीय खाताधारकों के नाम सुप्रीम कोर्ट को बताए जाने पर कांग्रेस शर्मिंदा होगी। तिवारी ने कहा कि बीजेपी धमकी तो बिल्कुल नहीं दे। ऐसे में जल्द से जल्द खाताधारकों के नाम का खुलासा होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button