अन्तर्राष्ट्रीय

कैंसर से लड़ रही लड़की के लिए 800 किमी. दूर फेवरेट पिज्जा लेकर खुद पहुंचा होटल मैनेजर

अमेरिका के मिशिगन में एक रेस्तरां ने एक कैंसर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लाने और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए 800 किमी दूर पिज्जा डिलीवर किया है। जूली और रिच मोर्गन नामक दंपति मिशिगन में रहा करता  था। वहां इन्हें ‘स्टीव्स पिज्जा’ का रेस्तरां बेहद पसंद था। इसके बाद ये जोड़ा इंडियानापोलिस में रहने लगा था।

कैंसर से लड़ रही लड़की के लिए 800 किमी. दूर फेवरेट पिज्जा लेकर खुद पहुंचा होटल मैनेजर

दोनों ने एक मिशिगन ट्रिप का प्लान बनाया। सिर्फ इसलिए कि अपने बेटे के साथ वहां जाकर पिज्जा खाएंगे। लेकिन इस बीच उन्हें अपने बेटे के कैंसर की बीमारी का पता चला। जिससे वह टूट गए। लेकिन बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने होटल मैनेजर से संपर्क किया। उसे अपने बेटे की बीमारी के बारे में बताया।

जिसके बाद होटल मैनेजर ने खुद 800 किमी से अधिक का सफर तय कर उनके घर पिज्जा की डिलीवरी की। जूली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं और रिच तब सो चुके थे। करीब 12.30 बजे रात हमारे घर की डोर बेल बजी और रेस्तरां के मैनेजर हमारे सामने पिज्जा लिए खड़े थे।’

Related Articles

Back to top button