स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड लाने वाला यह खिलाडी बना महाराष्ट्र का डीएसपी

गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कुश्ती में सोना जीतने वाले राहुल अवारे को सरकार ने इनाम देने की पूरी तैयारी कर ली है. पहलवान राहुल अवारे को पुलिस उप-अधीक्षक नियुक्त किया जा रहा है. खबरों की माने तो उन्हें इसी सप्ताह में  कार्यभार दिया जा सकता है.

इस पद के मिलने के बाद पहलवान राहुल ने कहा कि वह बचपन से ही आर्मी या पुलिस में भर्ती होना चाहते थे. साथ राहुल ने बातचीत में यह बताया कि बचपन में उनके पिताजी उन्हें  1999 के करगिल युद्ध की कहानियां सुनाया करते थे. तभी से उनके मन में वर्दी को लेकर उमंग जाग उठी थी. राहुल ने बताया, ‘मैं जब 8-9 साल का था तब करगिल युद्ध चल रहा था।’

राहुल ने कहा मेरे पिताजी मुझे अखबार में पढ़कर बताते थे कि कहां कौन सा जवान शहीद हुआ है. हमारे गांव के भी एक जवान शहीद हो गए थे, उनका नाम नवनाथ वालेकर था. उसी वक्त मेने सोचा था कि मुझे आर्मी या पुलिस इंस्पेक्टर देश की सेवा करनी है. गौरतलब है कि पहलवान राहुल  अवारे के पिता बालासाहेब खुद भी एक पहलवान रह चुके है. उनके पिता अपने सेंटर पर लगभग  40 लोगों को  मुफ्त में पहलवानी के गुर सिखाते हैं.

Related Articles

Back to top button