फीचर्डराष्ट्रीय

गुरुग्राम में धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया 7 राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली : आंधी-तूफान की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने फिर भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही गुरुवार शाम को दिल्ली एनसीआर के मौसम में भी बदलाव आया है। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ घने बादल छाए हैं। तेज आंधी से होने वाले नुकसान को देखते हुए एहतियान बिजली विभाग ने पूरे नोएडा शहर की बिजली सप्लाई ने बंद कर दी है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में धूल भरी आंधी और गुबार उड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग की डॉ के सथीदेवी ने बताया कि अगले दिन दिनों तक दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों कभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को कुछ इलाकों में धूलभरी तेज हवाएं और बारिश आ सकती है। जिन राज्यों में अगले तीन दिन तक मौसम खराब होने की आशंका है उनमें जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और बिहार प्रमुख हैं। इन तीन दिनों में मौसम झारखंड, पश्चिम बंगाल, नार्थ ईस्ट के राज्य (सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा) आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और कनार्टक के तटीय इलाकों, में आंधी-तूफान के आसार हैं। हालांकि भीषण गर्मी की मार कराह रहे लोगों को बारिश के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button