अन्तर्राष्ट्रीयअपराधब्रेकिंग

गूगल ने ईरान से जुड़े कई यूट्यूब चैनल पर लगाई रोक, वजह जान चौंक जाएंगे अाप

 सान प्रांसिस्कोः गूगल ने कथित रुप से ईरान से जुड़े कुछ यूट्यूब चैनल और अन्य खातों को ब्लॉक कर दिया है। कहा जा रहा है कि इन खातों का इस्तेमाल गलत सूचनाएं फैलाने में किया जा रहा था। इससे पहले फेसबुक और ट्विटर ने भी इसी तरह का कदम उठाएं हैं।

गूगल ने कहा कि साइबर सुरक्षा कंपनी फायरआई की मदद से जांच में उसने पाय कि ये खाते इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान ब्रॉडकांस्टिग से जुड़े थे। उसके अनुसार यह सबंध कम से कम जनवरी, 2017 से चल रहे एक प्रयास के तहत था। 

गूगल के उपाध्यक्ष केंट वॉकर ने बयान में कहा कि हमने आईआरआईबी संगठन से जुड़े कई खातों की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह खातों के जरिए भ्रम फैलाना हमारी नीतियों का उल्लंघन है। हम अपने नेटवर्क से इस तरह की सामग्री को शीघ्रातिशीघ्र हटा देते हैं और ऐसे लोगों के खातों को बंद कर देते हैं।

गूगल ने कहा कि उसने 39 यू ट्यूब चैनल ब्लॉक और संबंधित वीडियो ब्लॉक किए हैं।साथ ही उसने ब्लॉगरों के छह खातों को बंद किया और गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर 13 खाते ब्लॉक किए हैं।   

Related Articles

Back to top button