ज्ञान भंडार

चोटी कटने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में

विदिशा: रायसेन जिले में प्रतिदिन किसी न किसी एक महिला की चोटी कट रही है। महिलाओं के इस तरह आए दिन कट रहे महिला के बाल से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कु छ लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे पर नीम की डगार टाग रखी है तो कुछ लोगों ने हल्दी से अपने घरों के दरवाजे पर हाथे बना लिए हैं। रायसेन जिले के ग्राम चुनहेटियां में तीन दिन में सोते समय रात्रि में 2 महिलाओं की चोटी कट गई है। ग्राम चुनहटियां निवासी महिला सरोज बाई और दूसरी महिला हीरा बाई पति ब्रजेश अपने अपने घरों में सो रही थी कि देर रात जब उनकी नीद खुली तब उन्होंने अपनी चोटी का कटा हुआ पाया जिसे देखकर वह बेहोश हो गई। परिजन उन्हें लेकर सिलवानी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तो वहीं विकासखंड बेगमगंज के ग्राम वीरपुर में स्वर्गीय थान सिंह पाल की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी नेहा पाल 10वीं कक्षा में पढ़ती है।

बीती रात सोते सयम उसकी चोटी कट जाने पर सुबह जब उसने अपनी चोटी कटी देखी तो एक दम चीख मार कर बेहोश हो गई। पास ही सो रही बहन ने तुरंत मां को बुलाया। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया तो वहीं विदिशा के ग्राम करैया खेड़ा में त्रिलोक चंद राठौर की 10 वर्षीय बेटी महक, घर में सो रही थी। सुबह जब वह सोकर उठी तो उसकी चोटी का एक हिस्सा कटा हुआ था। यह देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। घटना से दहशत में आए पिता ने तुरंत सिविल लाइन थाना पहुंचकर बेटी की चोटी कटने की शिकायत दर्ज कराई।  चोटी कटने की खबर लगते ही आसपास के क्षेत्र नगर की बालिकाओं व महिलाओं में दहशत फैल गई।  जगह-जगह हो रही चोटी कटने की इस घटनाओं से बालिकाएं व महिलाएं डरी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button