Uncategorized

हफ्ता नहीं देने पर ASI ने कांस्टेबल की आंख में डाला मिर्ची का पाउडर

A customer holds a bunch of chilies at a market in Jakarta, Indonesia, Thursday, Feb. 10, 2011. In spice-crazed Indonesia, a meal without fresh chilies is almost unthinkable. But prices have soared as much as 10-fold in recent months, some say because of climate change, driving up inflation and pulling everyone from housewives to the president into the debate. (AP Photo/Dita Alangkara)

अहमदाबाद। अहमदाबाद के जुहापुरा क्षेत्र में स्थित स्‍पेशनल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ऑफिस में कार्यरत एएसआई ने कांस्टेबल से मारपीट कर उसके आंख में मिर्ची का पावडर डालने का मामला प्रकाश में आया है। कांस्टेबल के सिर ने वेजलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है।

कांन्टेबल विपुल महेशभाई सरवैया ने शिकायत दर्ज करवायी है एएसआई लालजी मालविया कई कांन्सटेबलों से हर महीने 300 रुपये हप्ता लेते है। यह रुपये स्टेट कंट्रोल रुम में भेजने के नाम पर वसुलते थे। ताकि अच्छी पोस्टिंग मिले। बुधवार को वे रुपये लेने के लिए आए थे। परंतु उसने रुपये देने से मना कर दिया। जिससे आवेश में आकर लालजी भाई ने अपना बेल्ट उसे पीटना शुरु कर दिया। सिर बेल्ट लगने से वह लहुलूहान कर दिया है। इतना ही नहीं पास में रखी मिर्ची का पावडर उसकी आंख में डाल दिया। घटना के बाद सह पुलिस कर्मचारी आ पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर पर चार टांके आये है। वेजलपुर पुलिस के अनुसार एसआई

एल.के. मालविया को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनसे पुछताछ की जा रही है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button