अजब-गजबदिल्ली

चौंकाने वाला खुलासा, मोटापे की वजह से मर रहे हैं पेड़

नई दिल्ली : लुटियन दिल्ली में एक साल में करीब दो दर्जन पेड़ों की जान जाने का कारण उनका भारी वजन है, इसलिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने उनका इलाज करने का फैसला किया है। इन पेड़ों की पहचान कर ली गई है। मानसून के दौरान माइक्रो न्यूट्रियंट का इस्तेमाल कर पेड़ों का वजन कम किया जाएगा, जिससे कि उनकी मजबूती बढ़ जाए। एनडीएमसी इलाके में 110 एवेन्यू रोड हैं, जिन पर अंग्रेजों के समय लगाए गए पौधे अब विशालकाय हो गए हैं। पेड़ जितना विशालकाय होता है उतना ही आकर्षक लगता है, लेकिन गिरते भूजल स्तर और कंक्रीट की सड़कें होने की वजह इनकी जड़ें जमीन के ज्यादा नीचे तक नहीं जा पा रही हैं। इससे उन्हें भरपूर पानी व पोषण नहीं मिल पा रहा है। तेज हवा और बारिश होने पर पेड़ उखड़ कर गिर जाते हैं। एनडीएमसी के उद्यान विभाग के निदेशक एस चिल्लईया ने बताया कि हमने ऐसे पेड़ों की पहचान की है, जिनकी जड़ें कमजोर हैं। हम इन पेड़ों का इलाज करेंगे, ताकि मानसून में वे गिरे नहीं। एक पौधे को पेड़ बनने में कई साल लग जाते हैं, इसलिए हम नहीं चाहते कि किसी भी पेड़ को नुकसान पहुंचे।

पेड़ों को एनपीके फर्टीलाइजर दवाई गोलियों के रूप में दी जाएगी। पेड़ के चारों तरफ जमीन में पाइप डालकर यह दवा दी जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि पेड़ों को जब भी पानी दिया जाएगा तब वह जड़ के अंतिम हिस्से तक पहुंचेगा। इससे जड़ें पानी को ढूंढ़ते हुए गहराई तक पहुंचेंगी और पेड़ को मजबूती मिलेगी। लोगों के विरोध के चलते नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को पेड़ों की छटाई करने में परेशानी होती है। इस बार एनडीएमसी ने पहले लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है। एनडीएमसी के कर्मचारी लोगों को समझाकर पेड़ों की छटाई करेंगे। इस उपाय से पेड़ों की उम्र करीब 50 वर्ष बढ़ जाएगी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 1450 एकड़ हरियाली क्षेत्र है। राजधानी में सात बड़े उद्यानों, छह नर्सरी, 53 गोल चौराहों, 122 छोटे पार्क और सीपीडब्लूडी कॉलोनियों के 981 पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी एनडीएमसी के पास है।

Related Articles

Back to top button